जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. जिसको लेकर सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी सभी 9 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.
बता दे कि गुरुवार शाम सपा ने अलीगढ़ की खैर और गाजियाबाद जिले की सदर सीट पर प्रत्याशी का ऐलान किया. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए हाजी मोहम्मद रिजवान को प्रत्याशी घोषित किया था.
सपा ने खैर सीट से चारू कैन और गाजियाबाद सदर सीट से सिंह राज जाटव को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने सुरेंद्र दिलेर को प्रत्याशी बनाया है. अभी तक खैर सीट पर बसपा ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-सीसामऊ से बीजेपी ने किया प्रत्याशी का ऐलान, जानें किसे दिया टिकट
विधानसभा उपचुनाव वाले यूपी के 9 जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है. इन सीटों के लिए 18 अक्टूबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो चुकी है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उपबंध मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर और मिर्जापुर में लागू हो गए हैं. नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.