Friday - 25 October 2024 - 3:53 PM

Bigg Boss 18: चाहत पांडे को लेकर इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

जुबिली न्यूज डेस्क 

बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट चाहत पांडे चर्चा में बनी हैं. चाहत पांडे बिग बॉस के घर में भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. अविनाश संग उनकी लड़ाई चर्चा में रही थी. उन्होंने अविनाश पर पानी फेंका था. अविनाश ने भी चाहत को खुब सुनाई थी. वहीं शो के बाहर भी वो खबरों में हैं. वो निगेटिव कारणों से खबरों में हैं.

चाहत को लेकर कई खुलासे किए

एक्ट्रेस रोजलिन खान का एक वीडियो चर्चा में बना है. इस वीडियो में उन्होंने चाहत को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने चाहत को कंजूस बताया है. उन्होंने कहा- ‘कल मेरी बहन ने बिग बॉस देखा. उसने बताया कि चाहत पांडे तो उसके सैलून में आती है. तो मैंने पूछा कि कैसी है चाहत, तो उसने बताया कि ये किरण टावर में रहती है और ये मेरी बहन के सैलून में बार-बार आती है.’

‘मेरी बहन ने कहा ये बार-बार अपॉइंटमेंट लेती है और हम बार-बार कैंसिल कर देते हैं. क्योंकि ये इतनी इरिटेटिंग है कि 70 रुपये में आईब्रो बनवाती है और डेढ़ घंटे तक आईब्रो करवाती है. स्टाफ इससे इतना परेशान होता है, स्टाफ मना कर देता है कि चाहत पांडे का काम मुझे मत देना. इसके नाम से पूरा स्टाफ भाग जाता है.’

एक्ट्रेस ने चाहत को बताया बेहद कंजूस

उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- चाहत ये बताता है कि जो लोग आपके लिए काम करते हैं आप उन लोगों के साथ कैसे बिहेव करती हैं. ये इतनी कंजूस है कि 2500 रुपये के स्पा में पूरे प्रोडेक्ट का कंटेनर खत्म करके जाती है. मेरी बहन इसकी अपॉइंटमेंट कैंसिल करती है फिर भी ये आ जाती है कि मैं आ गई प्लीज कर दो. कितना स्वीट बनने की एक्टिंग कर रही है कैमरा पर और रियल लाइफ में? स्टाफ इसके नाम से भाग जाता है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com