Saturday - 26 October 2024 - 11:48 AM

स्वागत एवं विदाई कार्यक्रम ’सायुज्य’ में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

जुबिली न्यूज डेस्क 

लखनऊ में 23 अक्टूबर को सी बी गुप्ता बीएसएस महाविद्यालय चन्द्रावल में छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं विदाई समारोह  ’सायुज्य’ का आयोजन किया गया। सायुज्य का आरम्भ प्राचार्या डा सुधा बाजपेयी द्वारा अतिथियों के स्वागत एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसकार्य क्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे समूह नृत्य,एकलनृत्य एवं कुछ प्रतियोगिताओं जैसे मिस्टरऔर  मिसफ्रेसर,रैम्पवाक,टैलेन्ट राउण्ड एवं क्विजराउण्ड का आयोजन किया गया।

समूहनृत्य,में भाग लेने वाले छात्राओं में नैन्सी,श्वेता,काजल,अंशिका,अंकिता,आंकांक्षा,सुहानी,वैभवअंजली ,रोशनी एवं एकलनृत्य में काव्या राय,अनामिका ने प्रस्तुति दिया।

’सायुज्य’ कार्यक्रम में बीए प्रथमवर्ष के छात्र गौरव शर्मा को जजों द्वारा मिस्टर सीबी गुप्ता चुना गया जबकि बीकाम प्रथमवर्ष के छात्र तुषार मिस्टर सीबी गुप्ता रनर अप रहे, वही बीए प्रथमवर्ष की छात्रा नैन्सी को मिस सीबी गुप्ता चुना गया जबकि बीए प्रथमवर्ष की छात्रा काजल कुमारी मिस सीबी गुप्ता रनर अप रही।

नव प्रवेशित छात्रों नें रैम्प वाक व कैट वाक कर वाह-वाही लूटी। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय में विभिन्न स्कूलों से आए हुए प्रतिभावान छात्रों को कमाण्डेन्ट जितेन्द्र कुमार ओझा ने पुरस्कृत भी किया। इन पुरस्कृत छात्रों में उत्तरप्रदेश राजकीय सैनिक स्कूल के छात्र अभिषेक सिंह,अमितपाल,अंकिता शुक्ला,कृष्णावर्मा,एल0आर0एस0 इण्टरकॉले जबन्थरा के छात्र सौरभ,अंशिका,वंशिका,स्वास्तिक त्रिपाटी एवंनेहा शाहू थी।

महाविद्यालय की प्राचार्या डा सुधा बाजपेयी ने नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें अपने भविष्य के लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा भी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से छात्र न केवल एक दूसरे से घुलते-मिलते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है।

ये मुख्य अतिथि थे शामिल

’सायुज्य’ में भूत पूर्व छात्रों का विदाई एक भावुक क्षण रहा जिसमें महाविद्यालय के छात्र अपने स्वर्णिम पलों को यादकर भावुक हो गए। इस दौरान आकाश के द्वारा भूत पूर्व छात्रों को टाइटिल वितरित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ,विश्वविद्यालय की डीन एकेडमिक प्रो गीतांजलि एवं विशिष्ट अतिथियों में वास्तुशात्र एवं योजनासंकाय,कला महाविद्यालय,लखनऊ के सह-आचार्य भूपेन्द्र कुमार अस्थाना,सामाजिक कार्यकर्ता मिनी बाजपेयी,पूर्व मुख्य वास्तुविद् लखनऊ की नीरासक्सेना,स्पोर्टअथॉरिटी ऑफ इण्डिया के डायरेक्टर आत्मप्रकाश,अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कस्टमअधिकारी सुमन देवी,सीआरपीएफ के 91वें वाहिनी के कमाण्डेन्ट जितेन्द्रकुमार ओझा,उप कमाण्डेन्ट नजीर अफजल, उप कमाण्डेन्ट  लोकेशबाबू एवं सहायक कमाण्डेन्ट,गौतम चन्दराय थे।

इस कार्यक्रम में कमाण्डेन्ट जितेन्द्र कुमारओझा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्हें जीवन भर मित्रता बनाकर रखने की सलाह दी।
स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया के डायरेक्टर आत्म प्रकाश ने अपने वक्तव्य में छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ,विश्वविद्यालय की डीन एकेडमिक प्रो0 गीतांजलि ने अपने वक्तव्य में छात्रो को अनुशासित जीवन के लिए प्रेरित किया,उन्हों न कॉलेज को स्कूल व जिन्दगी के बीच का पुल बताया जो यह सिखाता है किजीवन में कैसे गिरकर संम्भला जाये।
’सायुज्य’ कार्यक्रम के केन्द्र में इण्डियनआइडल फेम के गायक कुलदीप सिंह चौहान नें अपने गीतों से समाँ बाँध दिया, उन्होंने विदा होते हुए छात्रों के लिए बीते हुए लमहों की कसक साथ तो होगी गाया।

ये भी पढ़ें-जानें दिवाली पर किस राज्य के स्कूलों में कितने दिन की छुट्टी?

उनके द्वारा गाए गए गीतों में पापा कहते है बेटा नाम करेगा,चला जाता हूँ अपने ही धुन में, नानाना रें, लगावे लू जब लिपिस्टिक,किसी डिस्को में जाए,शनिवार रात की हमें नींद नहीं आती आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा सुधा बाजपेयी,डा वन्दना सिंह,डा जी के चतुर्वेदी, डा अमिता परमार,डा पिंकी राय, डा नितेश सिंह, शुक्ला रानी, साहिबा खातून,श्वेता सिंह के अतिरिक्त विद्यार्थी-गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com