Saturday - 26 October 2024 - 2:38 PM

गोरखपुर में रोइंग का रोमांच: सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप की हुई शुरुआत

  • गुरुवार से होंगे मुकाबले, पहले दिन सुबह से होंगी प्रारंभिक स्पर्धाएं
  • खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने किया चैंपियनशिप की ट्रॉफियों का अनावरण

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सहित 19 राज्यों के खिलाड़ी बाबा गोरखनाथ की नगरी में आयोजित 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप-2024 में गुरुवार से पदकों पर दावेदारी करने के लिए प्रतिस्पर्धा में उतरेंगे।
रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में 24 से 26 अक्टूबर, 2024 तक विभिन्न वर्गो की स्पर्धांएं आयोजित होंगी।

चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन बुधवार को रामगढ़ ताल पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने विशिष्ट अतिथिगण पिपराईच विधायक महेंद्र पाल, सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला व राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी की गरिमामयी मौजूदगी में किया।

इसके साथ ही उन्होंने चैंपियनशिप की ट्रॉफियों का भी अनावरण किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह (भाजपा विधायक) ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा व आयोजन सचिव पुनीत कुमार ने अतिथिगण व प्रतिभागी खिलाड़ियों का आभार जताया। इस अवसर पर गोरखपुर रोइंग संघ के अध्यक्ष विशाल जायसवाल व सचिव राणा राहुल सिंह भी मौजूद थे।

मुख्य अतिथि मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने आर्शीवचन में कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के बाद यहां रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन दूसरी बार हो रहा है।
उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि रोइंग के क्षेत्र में यूपी के खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें एशियन गेम्स 2023 में रजत व कांस्य विजेता लक्ष्मण अवार्डी पुनीत कुमार खेल कोटे से देवरिया में जिला युवा कल्याण अधिकारी के पद पर नियुक्त है।
इसके साथ ही एशियन गेम्स 2010 के रजत विजेता लोकेश कुमार, एशियन गेम्स 2010 में दोहरे रजत विजेता राजेश यादव सहित कुदरत अली व मो.आजाद आदि उदाहरण है जिनसे रोइंग के नए खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में हमारी सरकार में ओलंपिक व पैरालंपिक, एशियन व पैरा एशियन गेम्स सहित विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को सीधे राजपत्रित अधिकारी के पदों पर नियुक्ति मिल रही है।
हमने दो प्रतिशत खेल कोटे को प्रभावी रुप से लागू करने के लिए 7 जनवरी 2022 को कार्मिक विभाग से शासनादेश जारी कराया जिससे खिलाड़ियों को नौकरी मिलने का मार्ग सुगम हुआ। इसके अलावा वर्तमान में चंदौली, संभल, हापुड़ व शामली जिलों में मुख्यालय स्तर पर खेल सुविधा नहीं थी। यहां स्टेडियम निर्माण के लिए हमने धनराशि अवमुक्त कराई है।
आयोजन सचिव पुनीत कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में 19 राज्यों के 245 खिलाड़ी (बालक 131, बालिका 114) दांव पर लगे 10 स्वर्ण, 10 रजत व 10 कांस्य पदको पर दावेदारी करेंगे।
चैंपियनशिप में मेघालय की छह सदस्यीय टीम पहली बार चुनौती पेश करेगी। सबसे बड़ी महाराष्ट्र की 44 सदस्यीय टीम है। वहीं कुछ व्यक्तिगत कारणों से जम्मू-कश्मीर की टीम भाग नहीं ले रही है।
चैंपियनशिप में बालक व बालिका दोनों वर्गो में सिंगल स्कल्स, डबल स्कल्स, कॉक्सलेस पेयर, कॉक्सलेस 4 के साथ अंडर-13 डबल्स स्कल्स की स्पर्धाएं होगी। इसमें पहले दिन गुरुवार को सिंगल व डबल स्कल्स, कॉक्सलेस पेयर व कॉक्सलेस 4 की प्रारंभिक स्पर्धाएं सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com