जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में बुधवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के बड़े बिल्डरों में शामिल MI ग्रुप के कादिर अली के करीब 16 ठिकानों पर आईटी ने जबरदस्त छापेमारी की है. ग्रुप के मालिक कादिर अली के गोमती नगर स्थित ऑफिस समेत 16 से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे गए हैं. इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी वित्तीय अनियमिताओं को लेकर की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ में MI ग्रुप के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट हैं. 1987 में स्थापित ये ग्रुप दिल्ली-NCR और लखनऊ में होम टाउन और सोसाइटी बनाने के लिए जाना जाता है. छापेमारी की ये कार्रवाई गोमती नगर आवास, ऑफिस, MI रशेल कोर्ट में चल रही है. इस कार्रवाई के दौरान बिल्डर के ठिकानों को आईटी ने पूरी तरह से घेर रखा है.
इसलिए हुई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बिल्डर द्वारा ब्लैक मनी को सफेद करने और बोगस कंपनियों के नाम पर टैक्स चोरी की जा रही थी. इसकी सूचना के बाद ये कार्रवाई की गई है. इसी को लेकर अधिकारियों के निर्देश पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया. इसके बाद बिल्डर कादिर अली के कई ठिकानों पर एक साथ टीम ने छापेमारी कर दी. छापेमारी से बिल्डर और प्रॉपर्टी कारोबारियों में हड़कंप मच हुआ है.