जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर किसी तरह का टकराव देखने को मिल रहा है।
जेएमएम 43 सीटों पर ही चुनाव लडऩे का फैसला किया है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन इस बार थोड़ा बदलाव हो सकता है और कांग्रेस 29 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करेगी। वहीं आरजेडी को इस बार सिर्फ पांच सीटें देने की बात सामने आ रही है।
इस बीच झारखंड से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल सीट शेयरिंग को लेकर आरजेडी से अब खुली बगावत कर दी है और 24 घंटे का वक्त दिया है। इतना ही नहीं RJD ने झारखंड विधानसभा चुनाव में 20-21 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का एलान तक किया है।
RJD ने JMM और कांग्रेस को 24 घंटे का वक़्त दिया है, जिसमें कहा गया है कि अगर सोमवार सुबह तक उनकी मांगों के अनुसार सीटें नहीं बांटी गईं, तो RJD अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुनाव मैदान में उतर जाएगी। RJD के इस एलान से गठबंधन में अब खुलकर टकराव देखने को मिल रहा है। अगर गठबंधन टूटता है इसका सीधा फैयदा बीजेपी को मिलेगी।
अगर लालू यादव की पार्टी अकेले चुनाव लड़ती है तो वोट बंटने का डर रहेगा और इंडिया गठबंधन को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा सकता है। दूसरी तरफ हेमंत सोरेन की पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि अभी तक इस मामले पर कांग्रेस ने कुछ भी नहीं कहा जबकि हेमंत सोरेन की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
दूसरी तरफ CPI ने भी बगावती तेवर दिखाए है। उसके अनुसार अगर गठबंधन के भीतर सीटों का मसला जल्द हल नहीं होता है, तो वह 15 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के लिए तैयार है।अब देखना होगा कि इंडिया गठबंधन कैसे इस मामले को सुलझाता है।