जुबिली स्पेशल डेस्क
मिडिल ईस्ट में इजरायल इस वक्त हमास और हिजबुल्लाह को तबाह और बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
दूसरी तरफ उसके लिए ईरान सबसे बड़ा खतरा है क्योंकि उसने पहले उसके ऊपर अटैक किया था।
इसके बाद से इजरायल उससे बदला लेने का प्लॉन बना रहा है। हालांकि अभी तक इजरायल ने किसी तरह का हमला किया नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इजरायल एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकता है। इसको लेकर उसकी तैयारी अंदर-अंदर चल रही है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी खूफिया एजेंसी का एक दस्तावेज लीक हुआ है, जिसमें इजरायल अब ईरान पर बड़े हमले की तैयारी में है।
इसका ताजा सबूत तब हाथ लगा जब अमेरिका की सैटेलाइट नेशनल जियोस्पेशियल-इंटेलिजेंस एजेंसी ने कुछ ऐसी तस्वीरें एकाएक वायरल हो गई। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है इजरायल किसी बड़े हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है।
15 और 16 अक्टूबर 2024 को ईरान को समर्थन देने वाले कई टेलीग्राम एकाउंट से इस तरह के दो दस्तावेज शेयर भी किए गए थे। इन दस्तावेजों में इजरायल के सैन्य अभ्यासों को पूरा ब्यौरा मौजूद है और इजराइल अब ईरान पर बड़ा हमला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और ईरान के लिए ये एक बड़ी खतरे की घंटी है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो दोनों दस्तावेजों में से एक का टाइटल है, “इजराइल: वायु सेना ईरान पर हमले की तैयारी जारी रखे हुए है। इजरायली सैन्य तैयारियों में कथित तौर पर हवा से हवा में विमानों में ईंधन भरने के अभियान, खोज और बचाव अभियान और संभावित ईरानी हमलों के मद्देनजर मिसाइल को फिर से स्थापित करने की स्थिति को दिखाया गया है।
दूसरे दस्तावेज में हथियारों और अन्य सैन्य संपत्तियों को रणनीतिक स्थानों पर ले जाने की तैयारी नजर आती है। बता दें कि एक अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर 200 से ज्यादा मिसाइले दागी थी और पूरा इजरायल दहल गया था।
अब जब इजरायल पूरी तैयार के साथ ईरान पर हमला करने की सोच रहा है तो ईरान भी एलर्ट होता हुआ नजर आ रहा है और वो बार-बार कह रहा है कि अगर इजरायल ने किसी तरह का हमला किया तो उसका अंजाम उसे भुकतना पड़ सकता है और ईरान भी इसका पलटवार करेंगा लेकिन ये पलटवार काफी खतरनाक होगा।