जुबिली स्पेशल डेस्क
हिज्बुल्ला ने अभी हार नहीं मानी है और अपने ऊपर हो रही है लगातार बमों की बारिश के बीच भी लेबनान से इजरायल की तरफ लगातार ड्रोन अटैक को अंजाम देने में लगा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक हिज्बुल्ला ने लेबनान से इजरायल की इमारत को निशाना बनाया है और कहा जा रहा है कि ये इमारत प्रधानमंत्री नेतन्याहू का घर थी लेकिन कामयाब नहीं हो सकी क्योंकि ये एक खुले स्थान पर जा गिरी।
इजऱायली मीडिया ने बताया है कि दक्षिणी हाइफ़ा के कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निवास स्थान के पास एक ड्रोन में धमाका हुआ है।
इससे एक बात तो स्पष्ठï है कि ये एक बड़ा हमला हो सकता है और इजरायली सुरक्षा बलों ने माना है कि ड्रोन ने उसका एयर डिफेंस सिस्टम हमले को रोकने में नाकाम रहा जिसकी वजह से यह हमला हुआ।
अब खुद को निशाना बनाये जाने पर इजरायल के पीएम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि “ईरान के जिन एजेंटों (हिज्बुल्लाह) ने आज मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने की कोशिश की, उन्होंने एक बहुत बड़ी गलती की है।
इससे दुश्मनों के खिलाफ जारी लड़ाई नहीं रुकेगी।”जामिन नेतन्याहू ने आगे कहा, “मैं ईरानियों और उनके सहयोगियों से कहता हूं कि, जो कोई भी इजरायल राज्य के नागरिकों को नुकसान पहुंचाएगा, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हम आतंकवादियों का सफाया करना जारी रखेंगे और गाजा से अपने बंधकों को वापस लाएंगे।
इसके अलावा उत्तर में अपने लोगों को वापस लेकर आएंगे। हम निर्धारित सभी युद्ध लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे और हम क्षेत्र में पीढ़ियों के लिए सुरक्षा वास्तविकता को बदल देंगे। हम एक साथ लड़ेंगे,और भगवान की मदद से-हम एक साथ जीतेंगे। बता दें कि इजरायल लगातार हमास और हिजबुल्लाह को निशाना बना रहा है और उसपर बमबारी कर रहा है।