जुबिली न्यूज डेस्क
कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूज के खिलाफ महाराष्ट्र के ठाणे में केस दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर एक डांस ट्रूप से 11.96 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. खबरों की मानें तो पुलिस के हवाले से बताया है कि इस मामले में पांच और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
रेमो डिसूजा और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार ये केस 26 साल की एक डांसर की शिकायत पर दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने बताया है कि 16 अक्टूबर को मीरा रोड पुलिस थाने में रेमो, लिजेल और पांच अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारी 465 (जालसाजी), 420 (धोखाधड़ी) समेत दूसरे प्रासंगिक प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया.
क्या हैं रेमो पर आरोप?
एफआईआर के मुताबिक, शिकायकतकर्ता और उसके साथियों के साथ साल 2018 से लेकर 2024 तक कथित तौर पर धोखाधड़ी हुई. एफआईआर में ये भी बताया गया है कि एक डांस ट्रूप ने एक टीवी शो में परफॉर्म किया और जीता भी. इसमें ये भी आरोप लगाए गए हैं कि आरोपियों ने कथित तौर पर इस डांस ट्रूप को अपना ट्रूप दिखाया और पुरस्कार राशि में मिले 11.96 करोड़ रुपये हड़प लिए.
अधिकारी ने ये भी बताया कि मामले में रेमो और लिजेल के अलावा अन्य आरोपियों में ओमप्रकाश शंकर चौहान, रोहित जाधव, फ्रेम प्रोडक्शन कंपनी, विनोद राउत, रमेश गुप्ता और एक पुलिसकर्मी भी है. अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें-सवालों के घेरे में भाजपा का सदस्यता अभियान, फर्जी तरीके से बनाया जा रहा सदस्य
डांस शो के जज भी हैं रेमो
रेमो डिसूजा बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर तो हैं ही, साथ ही उन्होंने फालतू, एबीसीडी और रेस 3 जैसी फिल्मों का डायरेक्शन भी किया है. इसके अलावा, वो कई डांस शो में जज की भूमिका में भी दिखते आ रहे हैं. उन्होंने डांस इंडिया डांस, झलक दिखला जा, डांस के सुपरस्टार्स, डांस प्लस और डीआईडी लिटिल मास्टर जैसे शो जज किए हैं. रेमो डायरेक्टर के तौर पर अपनी आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ की रिलीज के लिए तैयार हैं. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में अभिषेक बच्च और इनायत वर्मा लीड रोल में हैं. फिल्म में नोरा फतेही और जॉनी लीवर जैसे चेहरे भी हैं.