जुबिली स्पेशल डेस्क
हिज्बुल्ला ने अभी हार नहीं मानी है और अपने ऊपर हो रही है लगातार बमों की बारिश के बीच भी लेबनान से इजरायल की तरफ लगातार ड्रोन अटैक को अंजाम देने में लगा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक हिज्बुल्ला ने लेबनान से इजरायल की इमारत को निशाना बनाया है और कहा जा रहा है कि ये इमारत प्रधानमंत्री नेतन्याहू का घर थी लेकिन कामयाब नहीं हो सकी क्योंकि ये एक खुले स्थान पर जा गिरी।
इजरायली सुरक्षा बलों ने इस हमले की पुष्टि की और बताया है कि कोई भी घायल नहीं हुआ है। ड्रोन एक खुले इलाके में गिरा। आईडीएफ के अनुसार आज सुबह हाइफा क्षेत्र में बजने वाले वॉर्निंग सायरन लेबनान से दागे गए रॉकेट से बज उठे थे।
इजऱायली मीडिया ने बताया है कि दक्षिणी हाइफ़ा के कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निवास स्थान के पास एक ड्रोन में धमाका हुआ है। इससे एक बात तो स्पष्ठï है कि ये एक बड़ा हमला हो सकता है और इजरायली सुरक्षा बलों ने माना है कि ड्रोन ने उसका एयर डिफेंस सिस्टम हमले को रोकने में नाकाम रहा जिसकी वजह से यह हमला हुआ।