जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है। हालांकि इस मुकाबले में जब भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी तब लग रहा था भारत के हाथ से मैच निकल गया है लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल गए है क्योंकि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कीवियों को करारा जवाब दिया है।
मैच के चौथे दिन सरफराज खान ने शतक जडक़र भारत को मैच में जोरदार वापसी दिलायी जबकि उनके साथ बल्लेबाजी करने आये पंत ने अच्छे हाथ दिखाते हुए अर्धशतक लगाया है। समाचार लिखे जाने तक भारत ने तीन विकेट पर 344 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
हालांकि मैच अभी बारिश की वजह से रुका हुआ है। भारत ने पहली पारी में 46 रन बनाये थे जबकि न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए। इस तरह से न्यूजीलैंड की टीम को 356 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई थी लेकिन अब वो बढ़त को भारत पार करता हुआ नजर आ रहा है।
भारत में टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर
- 46 – IND vs NZ, बेंगलुरु, 2024*
- 62 – NZ v IND, मुंबई, 2021
- 75 – IND v WI, दिल्ली, 1987
- 76 – IND v SA, अहमदाबाद, 2008
- 79 – SA v IND, नागपुर, 2015
टेस्ट मैचों में भारत का सबसे कम स्कोर
- ’36 बनाम AUS, एडिलेड, 2020
- 42 बनाम ENG, लॉर्ड्स, 1974
- 46 बनाम NZ, बेंगलुरु, 2024*
- 58 बनाम AUS, ब्रिस्बेन, 1947
- 58 बनाम ENG, मैनचेस्टर, 1952
बारिश शुरु हो गई है इसलिए खेल को रोका गया है। हालांकि जिस तरह से भारत ने पहले सत्र में अब तक प्रदर्शन किया है उससे ड्रेसिंग रूम से लेकर प्रशंसक तक सभी प्रसन्न होंगे। लेकिन कीवी टीम के लिए मुश्किले में बढ़ सकती हैं क्योंकि भारत बढ़त को पार करने से सिर्फ़ 12 रन दूर है और भारतीय बल्लेबाज़ी लाइन अप में राहुल, जाडेजा और अश्विन बचे हुए हैं।
इसके साथ ही खेल के प्रगति के साथ ही पिच से स्पिनरों को मदद बढ़ते जाने की संभावना है। फ़िलहाल सरफ़राज़ की यह पारी आकर्षण और प्रशंसा का केंद्र है। इसके साथ ही जिस तरह से पंत ने उनका साथ दिया है।