जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और शिवसेना(यूबीटी) के बीच अब तक सहमति नहीं बन सकी है लेकिन अब उम्मीद है कि जल्द इस मामले को सुलझा लिया जायेगा क्योंकि उद्धव ठाकरे की पार्टी अब सीधे सीट शेयरिंग का डील कांग्रेस हाईकमान से करेगी।
कहा तो ये भी जा रहा है कि उद्धव ठाकरे के नेता संजय राउत राहुल गांधी से मिलकर इस मामले को जल्द सुलझा लेंगे। संजय राउत ने इस बारे में मीडिया को बताया है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सीट शेयरिंग कोई ठोस नतीजे पर पहुंच पा रहे हैं। दूसरी तरफ नामांकन की तारीख नजदीक आ गई है।
इस वजह से समय गवांये बगैर सीधे सीट शेयरिंग को लेकर सीधे राहुल गांधी से बात की जायेंगी। इसके साथ ही ाउत ने इसको लेकर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी इस मुदद्े पर चर्चा की है।
मुंबई में मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा है कि कुछ सीटों पर दोनों पार्टियां राजी नहीं है। हम इसको लेकर राहुल जी से बात करेंगे। महाराष्ट्र के नेता एक-एक सीट को लेकर दिल्ली से पूछ रहे हैं, इसमें समय जाया हो रहा है।वही कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि संजय राऊत के बारे में बात नहीं करनी है।
राऊत क्या बोले मुझे पता नहीं, इसलिए कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है। संजय राउत के नेता उद्धव ठाकरे है और कांग्रेस के नेता मालिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी हैं। एनसीपी के नेता शरद पवार हैं। उन्हें मीटिंग की जानकारी देना जरूरी है. संजय राउत क्या बात करना चाहते हैं, मुझे पता नहीं। मैंने उनके बयान को देखा नहीं इसलिए मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है।