जुबिली स्पेशल डेस्क
महराजगंज में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने के केस में आज बहराइच पुलिस द्वारा पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम हैं-
- 1. मोहम्मद फ़हीन (नामजद)
- 2. मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू
- 3. मोहम्मद सरफराज (नामजद)
- 4. अब्दुल हमीद (नामजद)
- 5. मोहम्मद अफज़ल
पहले दो की निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो इनके द्वारा वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लगी है। गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उपचार कराया जा रहा है। मर्डर में उपयोग किया हथियार बरामद हो गया है।
इसी बीच इस एनकाउंटर पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार अपने नाकामी छिपाने के लिए ऐसे एनकाउंटर कर रही है।
यह सरकार का नया तरीका है कि एनकाउंटर करके डराया जाए। अखिलेश ने यह भी कहा कि ये एनकाउंटर नहीं है, सिर्फ नाकामी छिपाई जा रही है।
अखिलेश ने रामगोपाल की मौत पर कहा कि जो घटना हुई वह दुखद हुई लेकिन सवाल वही खड़ा हो जाता है कि सरकार के स्तर पर कोई भेदभाव ना हो। अखिलेश ने तो यह तक कह दिया कि यह घटना हुई नहीं है बल्कि कराई गई है. यह घटना रोकी जा सकती थी।
सरकार चाहती तो यह घटना रुक सकती थी. अखिलेश ने यह भी कहा कि प्रदेश की पुलिस को बिगाड़ दिया गया है। पुलिस का तरीका जो हो गया है वह बिगड़ गई है। जब भी जांच होगी तो तमाम पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस के पूर्व डीजीपी तक कह चुके हैं कि ये एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्याएं हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके थे कि बहराइच हिंसा में संलिप्त आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।