जुबिली न्यूज डेस्क
टीवी शो अनुपमा टीआरपी में टॉप पर बना रहता है. इस शो में रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं. शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए फैंस नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. हाल ही में शो में 15 साल का लीप आया. शो में नए एक्टर्स ने एंट्री ली और कई पुराने एक्टर्स ने शो छोड़ दिया. इसी बीच खबरें आई थीं कि शो में स्मृति ईरानी कैमियो रोल करती नजर आने वाली हैं.
अनुपमा में नजर नहीं आएंगे स्मृति
जानकारी के मुताबिक स्मृति 15 सालों के बाद टीवी पर कमबैक कर रही हैं. वो अनुपमा में स्पेशल कैमियो रोल प्ले करती दिखेंगी. लेकिन अब स्मृति ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इन खबरों को फेक न्यूज बताया है.
खैर, स्मृति ईरानी तो शो का हिस्सा नहीं बन रही हैं, लेकिन शो में फैंस को नए-नए ट्विस्ट देखने को जरुर मिलेंगे. पिछले दिनों शो में दिखाय गया था. डिंपी आग में जलकर मर जाती हैं तो डॉली सारा इल्जाम आध्या पर लगा देती है. वो पुलिस में आध्या की शिकायत भी कर देती है. वहीं अनुपमा कहती है कि अगर आध्या की गलती होगी तो वो खुद उसे जेल भिजवाएगी.
ये भी पढ़ें-बिहार में ज़हरीली शराब से अब तक 24 मौतें, नीतीश कुमार ने दिया ये आदेश
ये सुनकर आध्या परेशान हो गई थी और घर छोड़कर चली गई थी. वहीं किंजल की बेटी परी फिर पुलिस के सामने सारी सच्चाई बताती है और आध्या की बेगुनाह साबित करती है. अब शो में 15 साल का लीप आ गया है. आध्या बड़ी हो गई है. वहीं अनुपमा अपने पोते-पोतियों के साथ रह रही है. शो में किंजल-तोषू, पाखी के रोल के लिए नए स्टार्स कास्ट किए गए हैं. वहीं शिवम खजूरिया और अलिषा परवीन लीड रोल में हैं.