जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए शख़्स रामगोपाल मिश्रा के पिता ने कहा है कि जिन लोगों ने उनके बेटे को मारा है उन्हें सज़ा मिले.
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”ऐसे लोगों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए क्योंकि उन्होंने उनके परिवार को उजाड़ दिया है.”इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें फोन किया और उन्हें मिलने के लिए बुलाया.
बीजेपी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा, ”घटना के तुरंत बाद हम वहां पहुंच गए थे. इसके बाद इस घटना के ज़िम्मेदार लग रहे अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई. जांच जारी है. हिंसा भड़काने वाले लोगों को छोड़ा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-बहराइच हिंसा: आज सीएम योगी से मुलाकात करेंगे रामगोपाल मिश्रा के पिता, जानें क्या कहा
उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में एक युवक की गोली लगने से मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए थे.पुलिस के मुताबिक इस युवक की झड़प के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी. युवक की हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुआ और इस दौरान भारी भीड़ जुटी थी.