Friday - 25 October 2024 - 3:49 PM

महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव की तारीखों के ऐलान पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

जुबिली स्पेशल डेस्क

हरियाणा और जम्मू के चुनाव हो गए है और नई सरकार का गठन भी होने जा रहा है। इन दोनों राज्यों के बाद महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव जल्द कराया जा सकते हैं और चुनाव आयोग इसका ऐलान आज ही कर सकता है। इस बीच चुनाव आयोग की घोषणा से पहले ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है और उसके अनुसार बीजेपी ने एक दिन पहले ही बता दिया कि कल चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेगा।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम)  नेता मनोज पांडे ने कहा, ‘हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं…लेकिन आज चुनाव की घोषणा होने वाली है और इसकी जानकारी बीजेपी के नेताओं को कल ही हो गई थी। ये बहुत गंभीर विषय है क्या बीजेपी नेताओं के इशारे पर चुनाव आयोग काम करता है? हिमंत बिस्वा सरमा कल अपने एक बयान में बोल गए कि आज चुनाव की घोषणा होने वाली है। किसी आयोग को इस कदर कठपुतली बनाकर रखना ये गंभीर बात है।”

जेएमएम का कहना है कि झारखंड के चुनाव समय से एक महीना पहले हो रहे हैं. उसने कहा, ‘कल भाजपा चुनाव प्रभारी ने कहा- आज चुनावों की घोषणा ECI करेगी…और हुआ भी वही। सब सेट कर दिया है बॉस ने।  क्या सीन है।’ जेएमएम ने आयोग से सवाल किया है कि क्या वो इस विषय पर कुछ कहेगा?

वही झारखंड कांग्रेस के प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा, ‘जब चुनाव आयोग कोई फैसला लेता है तो वो क्यों कठघरे में खड़ा होता है। हमने बार-बार कहा है कि झारखंड में चुनाव की आखिरी तारीख 6 जनवरी है।

जब हरियाणा में चुनाव की तारीख 3 नवंबर और महाराष्ट्र में 26 नवंबर थी, तो आपने दोनों चुनाव एक साथ क्यों नहीं कराए? जब आप हमारी बात नहीं सुनते हैं, तो हमें लगता है कि आप राजनीतिक कारणों से या किसी पार्टी विशेष के प्रभाव में ऐसी घोषणाएं करते हैं। फिर भी हम चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं। हम पूरी तरह से तैयार हैं और हर स्थिति से अच्छी तरह निपटेंगे। ’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com