Tuesday - 29 October 2024 - 6:09 PM

साउथ एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, खबरों पर रिएक्ट कर दिया ये जवाब

जुबिली न्यूज डेस्क 

साउथ एक्ट्रेस ओविया हेलेन इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. इसके पीछे वजह है एक वायरल वीडियो. सोशल मीडिया पर एक प्राइवेट वीडियो को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि वो ओविया का है. वीडियो के वायरल होने के बाद से ही एक्ट्रेस के फैंस काफी शॉक्ड हो गए थे.

अब इसके रिस्पॉन्स में एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है. उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है. फोटो में वो फिंगर क्रॉस किए हुए दिख रही हैं. इस पोस्ट पर यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स के कमेंट्स पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.

एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

एक यूजर ने लिखा- लीक वीडियो का बड़ा वर्जन शेयर कीजिए. तो इस पर एक्ट्रेस ने रिप्लाई करते हुए लिखा- अगली बार… एक यूजर ने पूछा- किस वीडियो के बारे में सभी बात कर रहे हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा- इन्हें और बात करने दीजिए. एक यूजर ने लिखा- प्लीज बताइए कि वीडियो में आप नहीं हो. इस पर एक्ट्रेस ने लिखा- इसे मिस्ट्री ही रहने दो.

ये भी पढ़ें-बहराइच हिंसा को लेकर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने मांगा सीएम का इस्तीफा

इन फिल्मों में दिखीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस की बात करें तो वो तमिल सिनेमा में ज्यादा एक्टिव हैं.  उन्हें सबसे ज्यादा फेम तब मिला था जब वो बिग बॉस तमिल का हिस्सा बनी थीं. शो को कमल हासन ने होस्ट किया था.

उन्हें Kalavani, मरिना, कलाकलाप्पू, Madha Yaanai, कुट्टम, और Yaamirukka Bayamey जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. हाल ही में उन्हें बूमर अंकल में देखा गया था. इसमें वो लीड रोल में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस को Sambhavam में देखा जाएगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com