जुबिली स्पेशल डेस्क
जयप्रकाश नारायण की जयंती पर एक बार फिर लखनऊ में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। अखिलेश यादव इस बार जेपी सेंटर में श्रद्धांजलि देने की तैयारी में लेकिन उनको ऐसा करने से सरकार ने रोक लगा दी है। इतना ही नहीं जेपी सेंटर के गेट पर टीन की बड़ी दीवार लगा दी गई ताकि अखिलेश यादव न जा सके लेकिन इस बीच अखिलेश यादव घर से बाहर निकले. उनसे पहले कार्यकर्ता जेपी की प्रतिमा लेकर यहां पहुचें और अखिलेश ने बीच सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया।
अखिलेश ने कहा कि पता नहीं इस क्या कारण है कि इस सरकार ने हमें माल्यार्पण नहीं करने दिया। भाजपा ने हर अच्छा काम रोका है।
ये सरकार रोकना चाहती है कि हम माल्यार्पण न करें। इसलिए हमने सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया है। समाजवादी लोग हर साल मनाते रहेंगे. ये पुलिस कब तक खड़ी रहेगी। जयप्रकाश जी को हमलोग वहीं जा कर सम्मानित करेंगे। ये सरकार गूंगी बहरी तो है ही लेकिन आज इसे दिखाई भी नहीं दे रहा है। ये विनाशकारी सरकार है।
इन्हें कोई भी अच्छी चीज दे दो उसका विनाश कर देती है। क्या साजिश है खुद त्योहार मना रहे हैं और हमें त्योहार नहीं मनाने दे रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा, ‘सरकार जेपीएनआईसी को बेच देना चाहती है. साजिश ये है कि वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग को बेचकर लाभ लेना चाहती है।जो सरकार भेड़ियों से गरीबों को नहीं बचा पा रही हैं। जो गुलदार से गरीबों और किसानों को नहीं बचा पा रही है, यह सरकार गरीबों की मदद नहीं कर पा रही है. ये सरकार हमारी स्वास्थ्य कि चिंता क्यों कर रही है जो कह रही है कि वहां पर बिच्छू हैं. हमारी चिंता मत करिए. इस सरकार में बिच्छू हैं।अखिलेश यादव ने घर के बाहर ही माल्यार्पण किया। इस दौरान उनके साथ नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सपा नेता राजेंद्र चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे।