Sunday - 27 October 2024 - 11:27 PM

तो फिर बस बदले की आग में जलता रह जाएगा इजरायल

जुबिली स्पेशल डेस्क

इजरायल भले ही हिज्बुल्लाह को खत्म करने का दावा करे लेकिन फिलहाल हिज्बुल्लाह भी इस वक्त इजरायल का डटकर मुकाबला कर रहा है और इजरायल की तरफ से हो रही लगातार बमबारी के बीच हिज्बुल्लाह ने कम से कम 135 ‘फादी-1’ मिसाइल इजरायल के हाइफा क्षेत्र में दागी है। दूसरी तरफ इजरायल का हमला भी लगातार जारी है और बमबारी लोग मारे जा रहे हैं। बेरुत शहर से बड़ी संख्या लोगों को भागने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

दूसरी तरफ ईरान और इजरायल के बीच भी तनातनी मची हुई है। हिज्बुल्लाह चीफ की हत्या के बदला ईरान ने इजरायल पर दो अक्टूबर को हमला करके ले लिया था।

ईरान के 200 मिसाइल अटैक से इजरायल पूरी तरह से सहम गया था और डर के साये में जिने पर मजबूर होना पड़ा है। हालांकि इस हमले के बाद इजरायल ने ईरान को धमकाया था कि इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन ईरान ने साफ कर दिया है कि अगर इजरायल ने किसी भी प्रकार से जवाब देने की कोशिश की तो इस बार ईरान से इससे बड़ा हमला कर इजरायल को गहरा जख्म देगा लेकिन नेतन्याहू अभी प्लान बना रहे हैं।

हालांकि नेतन्याहू का प्लान सिर्फ प्लान ही बनकर रख सकता है क्योंकि ईरान ने बड़ा दाव चल दिया है। जिसके आगे अमेरिका भी बेबस है और इजरायल को हमला करने से रोकने पर मजबूर है। दरअसल, ईरान ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर उसके तेल ठिकानों पर हमला हुआ तो खाड़ी देश के तेल ठिकाने भी सेफ नहीं रहेंगे। यही वजह है कि ईरान से बदला लेने में इजरायल के फ़िलहाल सपना ही रह जायेगा।

ईरान जानता है कि इजरायल कोई कदम उठा सकता है और इस वजह से उसने इस तरह की चाल चली है ताकि उसके ऊपर किसी तरह की मुश्किल न आये।

इस वजह से तेल के खेल से अपने पड़ोसी देशों को एक तरह से डराया है। ईरान के खिलाफ इजरायल के संभावित अटैक को देखते हुए खाड़ी देशों में काफी ज्यादा खौफ और हलचल पैदा हो गयी है और वो किसी भी तरह से ईरान पर किसी तरह का हमला न हो इसके के लिए अमेरिका से गुहार लगा रहा है।

खाड़ी देश अमेरिका पर दबाव बना रहे हैं कि वह ईरान के तेल ठिकानों पर हमला करने से इजरायल को किसी तरह रोके। खाड़ी देशों को डर है कि अगर इजरायल और ईरान के बीच जंग बढ़ी तो ईरान समर्थित गुट उनके तेल ठिकानों पर भी हमला कर सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com