Monday - 28 October 2024 - 3:40 PM

सनी, यूसुफ व शरीफ ने डीएसएस को दिलाई जीत

तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ। सनी मेहरोत्रा (54) व यूसुफ (59) के अर्धशतकों के बाद मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शरीफ (4 विकेट) की गेंदबाजी से डीएसएस ने तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में अवध स्ट्राइकर को 44 रन से हराया।

कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर डीएसएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए। सनी मेहरोत्रा (54 रन, 42 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) व यूसुफ (59 रन, 34 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की।

अवध स्ट्राइकर से विनोद ने 4 विकेट चटकाए। जवाब में अवध स्ट्राइकर 19.4 ओवर में 135 रन हही बना सका। अभय उपाध्याय (51) के अर्धशतक के बाद रवि सिंह (24) व फुजैल (16) ही कुछ प्रतिरोध कर सके। डीएसएस से मो.शरीफ ने 4 व सईद ने तीन विकेट चटकाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com