जुबिली न्यूज डेस्क
भारत की पूर्व दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट ने राजनीति में कदम रखते ही अपने विरोधियों को बुरी तरह से पछाड़ दिया. हरियाणा विधानसभा चनाव 2024 में कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जींद जिले की जुलाना सीट से मैदान पर उतारा था. विनेश के साथी पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए एक पोस्ट करते हुए बताया कि विनेश ने चुनावी आखड़े में बाजी मार ली है.
हालांकि अगर भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की मानें तो विनेश इस खबर को लिखे जाने तक करीब पांच चार हजार वोटों से आगे चल रही हैं. यहां से बीजेपी की तरफ से लड़ रहे योगेश कुमार दूसरे नंबर पर हैं. इसी सीट से आम आदमी पार्टी की तरफ से कविता रानी मैदान पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कविता रानी WWE की पहलवान हैं.
बजरंग पूनिया ने दी जीत की बधाई
बजरंग पूनिया ने एक्स पर लिखा, “देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बधाई. यह लड़ाई सिर्फ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी. यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ थी. और विनेश इसमें विजेता रही.”