जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल भले ही हिज्बुल्लाह को खत्म करने का दावा करे लेकिन फिलहाल हिज्बुल्लाह भी इस वक्त इजरायल का डटकर मुकाबला कर रहा है और इजरायल की तरफ से हो रही लगातार बमबारी के बीच हिज्बुल्लाह ने कम से कम 135 ‘फादी-1’ मिसाइल इजरायल के हाइफा क्षेत्र में दागी है।
इस हमले के बाद इजरायल में हडक़ंप मच गया है और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए बंकर में छिपना पड़ा है। इतना ही नहीं लगातार सायरन बजते रहे।
इस दौरान लोग बम शेल्टरों में छिपते देखे गए। हिज्बुल्लाह की माने तो उसने शाम करीब 5 बजे उसने इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर रॉकेट और मिसाइल से हमले किए हैं।
हिज्बुल्लाह ने पहली बार ‘फादी-1’ मिसाइल से इजरायल पर निशसाना बनाया है। बता दें कि इजरायली सेना 7 अक्टूबर 2023 को हुए नरसंहार की पहली बरसी मना रही है लेकिन इस सब के बीच हिज्बुल्लाह के ताबड़तोड़ हमलों से इजरायली को एक बार फिर अपनी ताकत का एहसास करा दिया है।
‘फादी’ मिसाइल काफी शक्तिशाली होती है और ये 83 किलोग्राम के वारहेड से लैस है, जो किसी भी तरह के टारगेट को ध्वस्त करने का दम-खम रखती है।इजरायली पुलिस ने भी पुष्टि की है कि हाइफा पर रॉकेट दागे गए हैं। इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान से हाइफा पर पांच रॉकेट दागे गए, लेकिन उनको इंटरसेप्ट कर लिया गया।
बता इससे पहले बेरूत में इजराइल की बमबारी के बीच एक बार फिर हिजबुल्लाह ने इजराइल के हाइफा शहर को तगड़ा निशाना बनाया है और इस शहर को दहलाकर रख दिया है।
दक्षिण लेबनान की ओर से इजराइल की पोर्ट सिटी हाइफा पर रॉकेट्स से हमला बोला गया है। ये हमला इतना ज्यादा खतरनाक था कि इजराइल का एयर डिफेंस इन रॉकेट्स को पूरी तरह रोकने में नाकाम रहा और करीब पांच रॉकेट बिल्कुल सही जगह पर गिरे हैं।
इस हमले में कम से कम दस लोगों के घायल होने की सूचना है। हिजबुल्लाह ने इस हमले को अपने नेता हसन नसरल्लाह को समर्पित किया। बता दें कि एक ओर इजरायल लगातार हिजबुल्लाह पर बम गिरा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद हिजबुल्लाह के हौसले पस्त नहीं हुए है और वो लगातार जवाबी हमला कर रहा है। अब उसने इजराइल सुरक्षा घेरे को तोड़ अपने रॉकेट हाइफा पर गिराए हैं।