जुबिली स्पेशल डेस्क
हरियाणा में विधान सभा चुनाव खत्म हो गया है और मंगलवार को चुनावी नतीजे आ भी जायेगे लेकिन कांग्रेस और बीजेपी में रार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है।
दरअसल दोनों ही दलों में सीएम पद की दावेदारी को लेकर बहस है। इतना ही नहीं दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ पार्टी के नेता सीएम पद की दावेदारी करने से भी पीछे नहीं है।
इस बीच हरियाणा विधान सभा चुनाव का एक्जिट पोल सामने आया है और कांग्रेस पार्टी वहां पर अपनी सरकार बना सकती है। कहा जा रहा है कि बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हरियाणा का एक्जिट पोल देखकर कांग्रेस अभी से जश्न मनाने में जुट गई है।
हालांकि अभी असली नतीजे आने में करीब दो दिन का वक्त है और मंगलवार को चुनावी नतीजे आयेंगे। दस साल बाद कांग्रेस वहां पर सत्ता हासिल करने में अगर कामयाब हो जाती है तो कांग्रेस किसको सीएम बनायेंगी ये एक बड़ा सवाल है। सीएम की रेस में सबसे ज्यादा कोई आगे नजर आ रहा है तो वो है कांग्रेस के वरिष्ठï नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा है।
उन्होंने एक्जिट पोल के आने के बाद साफ किया है और कहा है कि मैं अभी तक रिटायर नहीं हुआ हूं. कांग्रेस पार्टी ही सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री कौन होगा, यह पार्टी आलाकमान ही तय करेगा. हम हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री (2005 से 2014) रह चुके हैं। उन्होंने विधानसभा चुनावों और हालिया लोकसभा चुनावों में भी पार्टी के अभियान का नेतृत्व किया है. वहीं, सैलजा ने कहा कि कांग्रेस मेरे अनुभव और पार्टी के प्रति मेरी निष्ठा को खारिज नहीं कर सकती।
सैलजा कांग्रेस की वफादार सिपाही हैं और हमेशा कांग्रेस के साथ रहेंगी। हर कोई जानता है कि कांग्रेस का सीएम कौन होगा इसका फैसला हमेशा पार्टी आलाकमान करती है। कुल मिलाकर चुनावी नतीजे का इंतजार करना होगा और अगर कांग्रेस जीत हासिल करती है तो किसको सीएम बनाती है ये देखना होगा।