लखनऊ। केविएस और एचसीएल टेक ने सातवीं इंटर ऑफिस कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत से पूरे अंक जुटाए।
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर केविएस ने मैन ऑफ द मैच दीपक कुमार (नाबाद 51) के अर्धशतक से इन्कम टैक्स इलेवन को 9 विकेट से हराया। इन्कम टैक्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 80 रन ही बना सका।
बृजेश ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। केविएस से आकाश सिन्हा व अभिषेक चौधरी को दो-दो विकेट मिले। जवाब में केविएस ने 7.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरे मैच में एचसीएल टेक ने मैन ऑफ द मैच संजय (3 विकेट) की अगुवाई में उपयोगी गेंदबाजी से सीएसआईआर को 50 रन से हराया। एचसीएल टेक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 177 रन बनाए। सुमित गुलाटी ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए।जवाब में सीएसआईआर 8 विकेट पर 127 रन ही बना सका। एचसीएल टेक से संजय को तीन व उमाकांत को दो विकेट मिले।