जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । मुम्बई ने पहली पारी में शानदान बल्लेबाजी के बल पर पहली पारी में बढ़त के आधार पर 27 साल बाद ईरानी ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया है।
यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर मुंबई के बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। मध्यक्रम के सलामी बल्लेबाजी सरफराज खान ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सचिव केएम खान के द्वारा दिया गया।
सरफराज खान 222 रनों की तूफानी पारी खेलकर मुंबई को चैम्पियन बनने की राह दिखा दी थी। पहले बल्लेबाजी करने के उतरी मुंबई को 37 रन पर तीन विकेट गवाने के बाद अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर अर्धशतकों के बाद सरफराज खान ने रेस्ट ऑफ इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और उन्हें पहले दो दिन में मैच पर अपनी पकड़ मुंबई ने बना डाली।
उन्होंने मैच के दूसरे दिन नाबाद 221 रन की तूफानी पारी खेलकर मुंबई को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। उन्होंने सिर्फ 253 गेंदों में 200 रन पूरे किए और इस दौरान 23 चौके और तीन छक्के लगाए। उनकी वजह से ही मुंबई की टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही है।
उन्होंने नाबाद 222 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 286 गेंदों का सामना किया है और 25 चौके व चार गगन चुंबी छक्के जड़े है।हालांकि रेस्ट आफ इंडिया ने मुंबई 537 रनों का विशाल स्कोर का पीछा बेहत बहादुरी के साथ करते हुए 416 स्कोर बनाकर कुछ हद तक मुंंबई को करारा जवाब जरूर दिया लेकिन ये उनके लिए काफी नहीं था। रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से अभिमन्यु ईश्वरन (191) और ध्रुव जुरेल (93) रनों की पारियां खेली। हालांकि टीम 416 स्कोर पर सिमट गई। मुंबई ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 329 रन बनाए लिये थे तभी दोनों कप्तान ड्रॉ पर राजी हो गए।इस मैच में कई खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में अब देखना होगा कि भारत चयनकर्ता इसे कैसे लेते हैं।