लखनऊ। शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित मंडलीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लखनऊ मंडल की अंडर 17 वीनू मांकड़ व अंडर-19 सीके नायडू क्रिकेट टीम की घोषणा संयोजक सेंटीनियल इंटर कॉलेज के चयनकर्ता एसके वाटसन ने की।
चयनित अंडर-19 टीम उन्नाव में 4 अक्टूबर से आयोजित मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी जबकि लखनऊ की अंडर-17 टीम लखनऊ में 9 अक्टूबर को आयोजित मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
चयनित टीमें इस प्रकार हैं:-
अंडर-17 : अंशेद्र सिंह चौहान, शिवांशु, अमन अंसारी, शौर्य पाण्डेय, अंशुल तिवारी, आरुष कुमार, अरुण सिंह, सूरज वर्मा, आर्यन शुक्ला, मानवेंद्र सिंह चौहान, धीरज मिश्रा, शुभम यादव, मयंक प्रताप, उत्कर्ष अग्रहरि, पारस साहू, हरिओम त्रिपाठी, । रिजर्व : वसी खान, अभिषेक रावत, अविनाश वर्मा, मान अवस्थी, प्रथम तिवारी। कोच : स्वप्निल वाटसन, मैनेजर : संजय कुमार।
अंडर-19 : मो.जीशान, विशाल यादव, मोहम्मद कैफ खान, कृष्णा भट्ट, श्रेयांश गुप्ता, सौरभ वर्मा, मनी ओझा, मो.यूसुफ, आलोक कुमार यादव, ऋत्विक यादव, आलोक रावत, हादी रजा, शिवशरण द्विवेदी, विक्रम पाण्डेय, सक्षम सिंह, अमन। रिजर्व : अभिनव वर्मा, राज पटेल, आकाश कुमार थारू, मो.नदीम, ऋषभ मोहन गुप्ता। कोच : स्वप्निल वाटसन, मैनेजर : संजय कुमार।