Thursday - 3 October 2024 - 1:50 PM

तो फिर TEST क्रिकेट की भी मेजबानी कर सकता है इकाना स्टेडियम

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर अक्सर सवाल उठाया जाता है। आईपीएल या फिर इंटरनेशनल मैचों का आयोजन यहां पर लगातार हो रहा है लेकिन पिच को लेकर अक्सर किच-किच देखने को मिलती है।

इतना ही नहीं खिलाडिय़ों ने भी कई बार यहां की पिच को लेकर सवाल उठाया लेकिन ईरानी ट्रॉफी में यहां की पिच ने जैसा बर्ताव किया है, उससे एक बात तो साफ हो गई इकाना की पिच पहले जैसी नहीं रही और अब यहां पर बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हो रही है। आने वाले दिनों में यहां पर टेस्ट मैचों का आयोजन करने पर बीसीसीआई विचार कर सकता है।ईरानी ट्रॉफी के दो दिन का खेल हो चुका है और तीसरा दिन खेल चल रहा है लेकिन पिच कही से भी टूटती हुई नजर नहीं आ रही है और माना जा रहा है कि इकाना स्टेडियम पर अब टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है ताकि यहां पर नियमित तौर पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के मैचों का आयोजन हो सके।

‘ईरानी ट्रॉफी ‘ के खिताबी मुकाबले में चैम्पियन मुंबई की टक्कर रेस्ट ऑफ इंडिया से हो रही है। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 537 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया है।

इस स्कोर में सरफराज खान ने डबल सेंचुरी लगायी जबकि रहाणे और श्रेयस अय्यर ने जमकर बल्लेबाजी। वहीं रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने अभी तक एक विकेट खोकर 126 रन बना डाले हैं। सरफराज खान ने इसी पिच पर दोहरा शतक लगाकर बता दिया है कि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

उन्होंने मैच के दूसरे दिन नाबाद 221 रन की तूफानी पारी खेलकर मुंबई को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। उन्होंने सिर्फ 253 गेंदों में 200 रन पूरे किए और इस दौरान 23 चौके और तीन छक्के लगाए। उनकी वजह से ही मुंबई की टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही है। उन्होंने नाबाद 222 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 286 गेंदों का सामना किया है और 25 चौके व चार गगन चुंबी छक्के जड़े है।

 

पिच के इस तरह के बर्ताव को देखकर भले ही हैरान हो लेकिन इकाना स्टेडियम के प्रबंधन और पिच क्यूरेटर ने इस पिच को तैयार करने में कड़ी मेहनत की है। विश्व कप से पहले ही बीसीसीआई ने अपने हिसाब से पिच को तैयार कराया था। उसके बाद लगातार यहां की पिच में सुधार देखने को मिल रहा है।

 

पिच को अब बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार बनाई गई है। बता दें कि इकाना लखनऊ सुपर जायंट्स का घरेलू मैदान था। हालांकि आईपीएल मैच के दौरान इकाना स्टेडियम की पिच पर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं। लो स्कोरिंग मैच की वजह से पिच को लेकर किच-किच देखने को मिली है लेकिन मैदान इतना ज्यादा खूबसूरत है कि बीसीसीआई ने इस पिच को सही करने का फैसला किया।

इसका नतीजा ये हुआ कि इकाना स्टेडियम की पूरी पिच का नक्शा ही बदल गया है। पिच को लेकर बीसीसीआई काफी सक्रिय रहा था और उसने लिहाजा अब यहां विशेष ध्यान दिया। स्टेडियम में नौ के बजाय 11 नई पिचें तैयार की गई। वहीं इसके साथ-साथ मैदान पर नई घास भी लगाई गई। दूसरी तरफ यूपीसीए ने भी दावा किया है कि ये मैदान भारत के टॉप-3 मैदानों में से एक है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com