तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मोहन यादव (75) के तूफानी अर्धशतक से कॅरियर क्रिकेट क्लब ने तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में आदित्य ग्रांड को 81 रन से हराया।
कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर कॅरियर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 199 रन का स्कोर बनाया।
मोहन यादव ने मात्र 35 गेंदों पर 4 चौके व 4 छक्के से नाबाद 72 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। डा.मोहम्मद सलीम ने भी 24 गेंदों पर 6 चौके व तीन छक्के से आतिशी 52 रन बनाए। आदित्य ग्रांड से बलराम गुप्ता को तीन विकेट मिले।
जवाब में आदित्य ग्रांड निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 118 रन ही बना सका। उत्कर्ष कुमार त्रिपाठी ने 33, अजहर ने 30 व डा.अनुज सिंह ने नाबाद 23 रन बनाए। कॅरियर क्रिकेट क्लब से रिजवी को दो विकेट मिले।