- 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में डीपी फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में सीतापुर इलेवन ने गुरुवार को दो मुकाबलो में जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में अम्बेडकर नगर इलेवन ने फतेहपुर क्लब को 6 विकेट से हराया।
चौक स्टेडियम पर अपने पहले मैच में सीतापुर इलेवन ने फतेहपुर इलेवन को 4 विकेट से हराया। फतेहपुर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए।
जवाब में सीतापुर इलेवन ने सौरभ के 25 व आकाश के 11 रन के सहारे 7 ओवर में 6 विकेट पर 77 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीतापुर के सौरभ को और बेस्ट कैच का पुरस्कार अनुराग को मिला।
दूसरे मैच में सीतापुर इलेवन ने बाराबंकी जूनियर को एकतरफा नौ विकेट से हराया। बाराबंकी जूनियर ने पहले बल्ल्बाजी करते हुए 9 विकेट पर 61 रन बनाए। सीतापुर इलेवन से मैन ऑफ द मैच अनूप को तीन विकेट की सफलता मिली।
जवाब में सीतापुर इलेवन ने 5 ओवर में एक विकेट पर 65 रन बनाकर मैच जीत लिया। आदित्य ने 33 व ऋषभ ने 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। बेस्ट कैच का पुरस्कार सीतापुर इलेवन के अनुज को मिला।
तीसरे मैच में अम्बेडकर नगर इलेवन ने फतेहपुर क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया। फतेहपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट पर 68 रन बनाए। अम्बेडकर नगर इलेवन से मैन ऑफ द मैच अंकुर को चार विकेट की सफलता मिली।
जवाब में अम्बेडकर नगर इलेवन ने आर्या व एमी के 15-15 रन से 6 ओवर में 4 विकेट पर 71 रन बनाकर मैच जीत लिया। बेस्ट कैच का पुरस्कार अम्बेडकरनगर इलेवन के विकास को मिला।
मैन ऑफ द मैच अम्बेडकर नगर इलेवन के अंकुर को वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेश वाल्मीकि, आयोजन समिति के संरक्षक रमेश चौधरी, अध्यक्ष वाल्मीकि अंकित घावरी व महामंत्री आशीष घावरी ने पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर अनंत देव व अतुल घावरी भी मौजूद थे।