- तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच कुणाल विक्रम (3 विकेट, 50) के हरफनमौला खेल से अवध स्ट्राइकर ने तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में इंडियन स्ट्राइकर को 4 विकेट से पराजित किया।
कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर इंडियन स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 159 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज आकाश ने 49 गेंदों पर 5 चौके व 5 छक्के से 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अवध स्ट्राइकर से कुणाल विक्रम व अजय सिंह ने तीन-तीन जबकि विनोद व अमन ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में अवध स्ट्राइकर ने 18.4 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज शिवेंद्र शुक्ला 16 रन ही बना सके। इसके बाद फुजैल ने 26 गेंदों पर 5 चौके व 1 छक्के से आतिशी 43 रन बनाए।
अंत में कुणाल विक्रम ने 41 गेंदों पर 2 चौके से नाबाद 50 रन बनाकर अर्धशतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। इंडियन स्ट्राइकर से सुमित त्रिवेदी को तीन व कन्हैया को दो विकेट मिले।