Saturday - 26 October 2024 - 12:00 PM

तिरुपति के बाद सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद के पैकेट पर दिखे चूहे, वीडियो वायरल

जुबिली न्यूज डेस्क

तिरुपति के लड्डू प्रसाद को लेकर जारी विवाद के बीच, अब सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद के पैकेट पर चूहे होने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास ने आरोप से इनकार किया और कहा कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है.

शिवसेना नेता और एसएसजीटी अध्यक्ष सदा सर्वंकर ने मंगलवार को कहा, “रोजाना लाखों लड्डू बांटे जाते हैं और जिस स्थान पर वे बनाए जाते हैं, वह स्वच्छ है. वीडियो में एक गंदा स्थान दिखायी दे रहा है. मैं देख सकता हूं कि यह मंदिर का नहीं है और वीडियो कहीं बाहर बनाया गया है.” कथित वीडियो में नीले रंग की एक ‘ट्रे’ में रखे लड्डू के पैकेट चूहों द्वारा कुतरे दिखाई दे रहे हैं.

डीसीपी रैंक के अधिकारी करेंगे जांच

सदा सर्वंकर ने कहा, “हम सीसीटीवी फुटेज खंगालेंगे और जांच के लिए एक डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.” इससे पहले, संवाददाता सम्मेलन में सर्वंकर ने कहा कि मंदिर यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करता है कि प्रसाद स्वच्छ स्थान पर तैयार किया जाए.

उन्होंने कहा, “घी, काजू और अन्य सामग्री पहले जांच के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की प्रयोगशाला में भेजी जाती है और वहां से स्वीकृति के बाद इस्तेमाल की जाती है.” उन्होंने बताया कि पानी की भी प्रयोगशाला में जांच करायी जाती है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि हम यह सुनिश्चित करने पर पूरा ध्यान देते हैं कि श्रद्धालुओं को दिए जाने वाला प्रसाद शुद्ध हो.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बीच EC का बड़ा एक्शन, 21 कर्मचारी सस्पेंड

तिरुपति मंदिर में प्रसाद के तौर पर दिए जाने वाले लड्डू को लेकर जारी विवाद के बीच यह वीडियो आया है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि पूर्ववर्ती वाईएस जगनमोहन रेड्डी सरकार ने तिरुपति के लड्डू में पशु चर्बी का इस्तेमाल किया.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com