जुबिली स्पेशल डेस्क
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत में चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से पराजित कर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 कि अहम बढ़त हासिल कर ली है। चेन्नई के चेपक स्टेडियम पर खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की पूरी टीम 234 रन के स्कोर पर सिमट गई अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट चटकाए।