Friday - 25 October 2024 - 9:09 PM

नवादा में क्यों लगाई गई दलित बस्ती में आग, विपक्ष के निशाने पर नीतीश

जुबिली स्पेशल डेस्क

बिहार के नवादा में करीब 80 घरों में आग लगाने की बात सामने आई है। इसके बाद देश की सियासत गर्म हो गई है। कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के महादलित टोले में करीब 80 घरों में आग लगाने की बात सामने आई है नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर आ गए है।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, बीएसपी की मायावती समेत कई नेताओं ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है और इसपर आवाज उठायी है।

पुलिस ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. एक पक्ष यहां रहता है और दूसरा पक्ष इस जमीन पर अपना दावा करता आ रहा है. लेकिन यह जमीन बिहार सरकार की है। फिलहाल मामले में आगामी जांच की जा रही है।नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया- पुलिस को सूचना मिली कि बुधवार शाम को यह घटना घटी है. 40 से 50 घरों में आग लगी है. अभी तक इसमें किसी व्यक्ति की मारे जाने की की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि हवाई फायरिंग भी की गई है। इसमें अभी तक खोखा हमें नहीं मिला है लेकिन पुलिस जांच कर रही है. जो मुख्य अभियुक्त बताया जा रहा है, उसे मिलाकर कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ठीक कहा है कि बिहार में महाजंगलराज से बड़ा महाराक्षस राज आ गया है। दलित भाइयों पर अत्याचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बिहार जिस तरह जल रहा है उस पर प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए को बोलना चाहिए।

मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा, “बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक एनडीए की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है। बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अंधेरे में गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया. भाजपा और उसके सहयोगी दलों की दलितों-वंचितों के प्रति घोर उदासीनता, आपराधिक उपेक्षा व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा अब चरम पर है. प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा की तरह मौन हैं, नीतीश जी सत्ता के लोभ में बेफिक्र हैं और एनडीए की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गया है। ”

प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर लिखा, “नवादा, बिहार में महादलितों के 80 से ज्यादा घरों को जला देने की घटना बेहद खौफनाक और निंदनीय है। दर्जनों राउंड फायरिंग करते हुए इतने बड़े पैमाने पर आतंक मचाकर लोगों को बेघर कर देना यह दिखाता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। आम ग्रामीण-गरीब असुरक्षा और खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं. मेरी राज्य सरकार से मांग है कि ऐसा अन्याय करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई हो और सभी पीड़ितों का समुचित पुनर्वास किया जाए।

मायावती ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com