।अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी को कोरिया एंबेसडर कप (केएसी-2024) में बतौर इंटरनेशनल ताइक्वांडो इंस्ट्रक्टर आमंत्रित किया गया हैं।
नाइजीरिया ताइक्वांडो फेडरेशन द्वारा जारी पत्र के अनुसार आगामी 17 से 20 अक्टूबर 2024 तक अबुजा (नाइजीरिया) में कोरिया एंबेसडर कप व कुक्कीवान डैन ग्रेडिंग 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए यह आमंत्रण पाने वाले डा.सैयद रफत पहले भारतीय है।
डा.सैयद रफत ने हाल ही में वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वार्टर कुक्कीवान (दक्षिण कोरिया) द्वारा रांची में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय परीक्षक की परीक्षा विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण की है।
इससे पूर्व उन्होंने साल 2020 में विश्व पैरा ताइक्वांडो द्वारा आयोजित विश्व पैरा ताइक्वांडो कोच सर्टिफिकेशन कोर्स में लेवल वन की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। डा.सैयद रफत को इस उपलब्धि पर देश भर के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने बधाई संदेश प्रेषित किया है ।
वर्तमान में डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष, लखनऊ ओलंपिक संघ के महासचिव, किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन व लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव भी है।
वो कई अन्य खेल संघों में भी अपना सक्रिय योगदान कर रहे है।
बताते चले कि नाइजीरिया ताइक्वांडो फेडरेशन के महासचिव मायकानो अदामु अल्हाजी के अनुसार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी का उद्देश्य मॉडर्न साइंटिफिक ताइक्वांडो कोचिंग टेक्नीक के साथ नाइजीरियन ताइक्वांडो कोच की जानकारी को अपग्रेड करना है।
इस आयोजन के लिए नाइजीरिया ताइक्वांडो फेडरेशन ने दुनिया भर के प्रतिष्ठित कोचेज व खिलाड़ियो को आमंत्रित किया है।