जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उसने कोरिया को 4-1 से पराजित किया है।
हालांकि बीते रविवार का भारत और पाकिस्तान का मैच काफी करीबी रहा हैै लेकिन दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के बीच तगड़ी बहस देखने को मिली है।
सोशल मीडिया पर बहस का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। भारत ने इस बेहद उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से शिकस्त दी थी।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक तीन क्वार्टर खत्म होने के बाद भारत 2-1 से अपनी मजबूत बढ़त बनाये हुए था लेकिन चौथे और आखिरी क्वार्टर में पाकिस्तान के राणा वहीद अशरफ ने भारत के जुगराज को खतरनाक तरीके से टैकल किया था, जिसके कारण उन्हें येलो कार्ड मिला।
येलो कार्ड की वजह से उन्हें 10 मिनट ग्राउंड से बाहर बैठना पड़ा। इसी घटना के चलते दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच बहस और हल्की झड़प भी देखने को मिली।
The moment Players clashed yesterday during India vs Pakistan Hockey match of Asian Champions Trophy.
India defeated Pakistan 2-1#India pic.twitter.com/pZIa0HxSr1
— Milind Darekar (@MilindDarekar) September 17, 2024