जुबिली स्पेशल डेस्क
जेल से बाहर आते ही लोगों का लग रहा था कि अब केजरीवाल फिर से पूरी तरह से सीएम पद को संभालेंगे लेकिन उन्होंने रविवार को लुटियंस दिल्ली के 1 रविशंकर शुक्ला लेन स्थित आप मुख्यालय में केजरीवाल ने अपने इस्तीफा का ऐलान कर सबको हतप्रभ कर दिया था।
ऐसे में बड़ा सवाल है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, इसका जवाब आज दोपहर तक मिल जायेगा क्योंकि बहुत जल्द एक बैठक हो रही है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जायेगा।
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। केजरीवाल ने रविवार को एलान किया थी कि वो दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे।
उन्होंने शाम 4.30 बजे एलजी वीके सक्सेना से मिलने का वक्त मांगा है। उससे पहले सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक में नया सीएम चुना जाएगा। नए सीएम पर 5 नाम सामने आ रहे हैं। इनमें दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी, सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता के साथ सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय का नाम शामिल है।