Sunday - 27 October 2024 - 11:32 PM

पीएम आवास में आया नया मेहमान, VIDEO शेयर कर नाम बताया

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर एक नया मेहमान आया है. यह गेस्ट कोई इंसान नहीं बल्कि गाय का बछड़ा है. शनिवार ने पीएम इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी.

पीएम मोदी की ओर से शेयर किए गए 42 सेकेंड के वीडियो में उनके सरकारी आवास पहुंचा नया मेहमान अठखेलियां करते दिखा, जिसे पीएम भी लाड-प्यार करते और गोद में लेकर पुचकारते दिखे. वीडियो क्लिप के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:. लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है.”

एक्स पोस्ट में आगे बताया गया, “प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है. इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है.

 देखें पीएम कैसे इसके साथ खेलते नजर आए    

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं

पीएम नरेंद्र मोदी के पशु प्रेम का ताजा वीडियो जैसे ही सामने आया, लोग उसे धड़ाधड़ शेयर करने लगे. देखते ही देखते पीएम के बछड़े के साथ वाले वीडियो और फोटो वायरल होने लगे, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर प्रतिक्रियाएं देने लगे.

कुलदीप नेहरा नाम के यूजर ने लिखा, “आजतक का सबसे खूबसूरत वीडियो, बेहद ही शानदार मनमोहक दृश्य प्रधानमंत्री आवास में गौ माता द्वारा जन्मे ‘दीपज्योति’ नव वत्सा का स्वागत कर, आप एक बार फिर भारतीय संस्कृति और परंपरा की गहराई को प्रकट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कोलकाता में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मिलने पहुंचीं ममता बनर्जी, जानें क्या कहा

डॉक्टर पंकज कुमार ओझा के हैंडल से पोस्ट किया गया, “बहुत सुंदर! गौ माता के प्रति आपका समर्पण और प्रेम अद्वितीय है. ‘दीपज्योति’ नाम रखना भी बहुत सार्थक है,  आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! साधुवाद.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com