Tuesday - 10 September 2024 - 11:34 PM

AFG vs NZ Test : अफगानिस्तान ने बैन के बावजूद 3 में से ग्रेटर नोएडा स्टेडियम को क्यों चुना?

जुबिली स्पेशल डेस्क

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इकलौता टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय पार्थिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जा रहा है लेकिन ये मुकाबला छह सितम्बर से शुरू होना था लेकिन बारिश की वजह से स्टेडियम पूरी तरह से बदहाली की कगार पर जा पहुंचा।

इसका नतीजा ये हुआ कि मैच के दो दिन का खेल नहीं हो सका। आलम तो ये हैं कि ग्रेटर नोएडा के इस मैदान को मैनेजमेंट दो दिनों तक पिच और आउटफील्ड को खेलने लायक नहीं बना सका लेकिन बड़ा सवाल है कि इस स्टेडियम को बीसीसीआई ने बैन कर रखा है लेकिन इसके बावजूद अफगानिस्तान ने इस स्टेडियम को चुना है।

PHOTO SOCIAK MEDIA

रअसल स्टेडियम दिल्ली के काफी करीब है और यहां से अफगानिस्तानी टीम को काबुल की डायरेक्ट फ्लाइट मिलती है। इस वजह से अफगानिस्तान ने इस स्टेडियम को चुना है लेकिन अब इस स्टेडियम को इतनी खराब स्थितियों में देखने के बाद उसने साफ कर दिया है कि अब वो कभी भी इस स्टेडियम में कोई मैच नहीं खेलेगी।

बता दें कि मार्च 2017 में यहां आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला गया था, जब अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच वन डे मुकाबले खेले गए थे लेकिन इसी साल यहां पर सितंबर 2017 में कॉर्पोरेट मुकाबलों में मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया था। इसके बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया था और स्टेडियम को प्रतिबंधित कर दिया था

वही espncricinfo.com की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान टीम प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाड़ी स्टेडियम की इस व्यवस्था से बिल्कुल भी ख़ुश नहीं हैं और ऐसा भी हो सकता है कि भविष्य में वे इस मैदान पर दोबारा कभी ना लौटें।

उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मैच के लिए लखनऊ, देहादून या कानपुर का स्टेडियम चाहते थे, लेकिन जहां लखनऊ और देहरादून में राज्य के टी20 लीग चल रहे हैं, वहीं कानपुर भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच की तैयारी कर रहा है, जो इस महीने के आख़िर में होना है। इसके कारण उन्हें यह मैदान मिला, जहां पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और ख़ासकर टेस्ट क्रिकेट कराने की पूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।

उधर एक बड़ी जानकारी भी सामने आ रही है कि अफगानिस्तान के लिए यह एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए तीन वेन्यू का ऑप्शन दिया गया था। इसमें कानपुर, बेंगलुरु और ग्रेटर नोएडा शामिल था. मगर इसके बावजूद अफगानिस्तान ने ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में खेलने के लिए कहा था लेकिन अब स्टेडियम की बदहाली पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com