जुबिली न्यूज डेस्क
कुछ दिनो बाद उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव भी होना है, जिसको लेकर पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष 2027 की चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गए है. जिसको लेकर सपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है.
अखिलेश यादव ने बरेली और कानपुर नेताओं को लखनऊ बुलाया है. सपा मुख्यालय में लखनऊ में अखिलेश यादव इन नेताओं के साथ बैठक करेंगे. 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा होगी. वहीं सपा नेताओं का कहना है कि आगामी होने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी का 2027 के विधानसभा चुनाव में सफाया हो जाएगा.
यूपी की इन सीटों पर होना है उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें से नौ सीटें सांसदी का चुनाव जीतने के बाद ख़ाली हुई है. जबकि एक कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने की बाद रिक्त हो गई है. इस तरह प्रदेश की दस सीटों करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीटों पर उपचुनाव होना है.
इधर यूपी में भी उपचुनाव की तैयारियां तेज हैं. बीजेपी, सपा, कांग्रेस समेत तमाम दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. जहां बीजेपी ने सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम समेत वरिष्ठ नेताओं को दो-दो सीटें जिताने की ज़िम्मेदारी दी है तो वहीं सपा ने भी छह सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं.