जुबिली स्पेशल डेस्क
हरियाणा विधानसभा चुनावों से ठीक पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। उनके कांग्रेस में जाने के बाद अब पूर्व सांसद और पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा हमला बोला है।
उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनका सच सामने आया है।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल-प्रियंका गांधी की जोड़ी ने दीपेंद्र हुड्डा को आगे कर यह षड्यंत्र किया था। इन लोगों ने बेटियों का इस्तेमाल किया है।
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का सच लोगों के सामने आ गया है. इन लोगों के जरिए मेरे खिलाफ, पार्टी के खिलाफ और पीएम मोदी के खिलाफ साजिश की गई. राहुल-प्रियंका गांधी की जोड़ी ने दीपेंद्र हुड्डा को आगे करके यह षड्यंत्र किया था. इन लोगों ने राजनीति के लिए बेटियों तक को नहीं छोड़ा है, उनका भी इस्तेमाल किया है। ‘
उन्होंने कहा, ‘ विनेश ने राहुल गांधी से भी पंजा फंसाकर हाथ मिलाया था. अब राहुल गांधी भी बचकर रहें. कहीं उन पर भी आरोप ना लगा दें कि मैं उस वक्त कुछ बोल नही पाई और उस समय राहुल गांधी ने जबरदस्ती खींच लिया था। ‘
‘दबदबा और दबंगई ईश्वर की दी हुई है’ उन्होंने आगे कहा, ‘जाट राजनीति हमारे साथ है। मैंने कोई गलती नहीं है कि मुझे कोई अफसोस हो।’
#WATCH | On Vinesh Phogat and Bajrang Punia joining Congress, Former WFI president and BJP leader Brij Bhushan Sharan Singh says, "On 18th January 2023 when the protest started at Jantar Mantar, I had said that this is not a movement of sportspersons, Congress is behind it,… pic.twitter.com/XLcwz34R4R
— ANI (@ANI) September 7, 2024
बता दे कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस का दामन थाम लिया। दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और पार्टी में शामिल हुई। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि दोनों चुनाव लड़ सकते हैं।विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने से पहले ही शुक्रवार (6 सितंबर) को रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया।
दोनों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पहले भी खबर आती रही थी लेकिन अब तय हो गया है क्योंकि हाल ही दोनों ही खिलाडिय़ों ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि दोनों विधान सभा चुनाव भी लड़ सकते हैं।
दोनों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बीजेपी ने तंज किया है।हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने विनेश फोगाट ने कहा कि अगर विनेश देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती है, तो हमें क्या ऐतराज होगा।
उन्होंने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले दिन से ही पहलवानों के बैक में थी और कांग्रेस के उकसाने से ही वो आंदोलन चल रहा था, नहीं तो उसका फैसला भी हो जाता।
मनोज तिवारी ने भी विनेश फोगाट को लेकर कहा था कि विनेश को जल्द यह समझ में आ जाएगा कि कांग्रेस उनकी प्रतिष्ठा को भुनाना चाहती है. क्या विनेश फोगाट 370 लगाना चाहती हैं, दलितों पर अत्याचार करना चाहती हैं? इसलिए यह थोड़ी देर की बात है, सबको वक्त पर समझ में आ जाएगा।
अब ये देखना होगा कि दोनों के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस को हरियाणा विधानसभा चुनाव में कितना फायदा पहुंचाता है। हालांकि इतना तय है कि बीजेपी को लेकर जनता को ही तय करना है।
हालांकि उनके राजनीतिक प्रवेश हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकता है क्योंकि उनके खाप पंचायतों और किसानों के साथ मजबूत रिश्ते उन्हें चुनाव में बड़ा समर्थन दिला सकते हैं।