जुबिली स्पेशल डेस्क
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर कुश्ती के दो धाकड़ खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया अब राजनीतिक एंट्री मारने का पूरी तरीके से मन बना लिया है और कांग्रेस का दामन थामने की तैयारी में है।
एक न्यूज चैनल के हवाले से खबर है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया दोनों आज दोपहर 1.30 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे। दोनों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पहले भी खबर आती रही है लेकिन अब तय हो गया है क्योंकि हाल ही दोनों ही खिलाडिय़ों ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि दोनों विधान सभा चुनाव भी लड़ सकते हैं।
दोनों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बीजेपी ने तंज किया है।हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने विनेश फोगाट ने कहा कि अगर विनेश देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती है, तो हमें क्या ऐतराज होगा।
उन्होंने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पहले दिन से ही पहलवानों के बैक में थी और कांग्रेस के उकसाने से ही वो आंदोलन चल रहा था, नहीं तो उसका फैसला भी हो जाता।
मनोज तिवारी ने भी विनेश फोगाट को लेकर कहा था कि विनेश को जल्द यह समझ में आ जाएगा कि कांग्रेस उनकी प्रतिष्ठा को भुनाना चाहती है. क्या विनेश फोगाट 370 लगाना चाहती हैं, दलितों पर अत्याचार करना चाहती हैं? इसलिए यह थोड़ी देर की बात है, सबको वक्त पर समझ में आ जाएगा।
अब ये देखना होगा कि दोनों के कांग्र्रेस में शामिल होने से कांग्रेस को हरियाणा विधानसभा चुनाव में कितना फायदा पहुंचता है। हालांकि इतना तय है कि बीजेपी को लेकर जनता को ही तय करना है।
हालाँकि उनके राजनीतिक प्रवेश हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकता है क्योंकि उनके खाप पंचायतों और किसानों के साथ मजबूत रिश्ते उन्हें चुनाव में बड़ा समर्थन दिला सकते हैं।