Sunday - 27 October 2024 - 5:02 PM

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में यूपीआई अन्तः प्रचालनीय नकद जमा ( यूपीआई आईसीडी ) का शुभारंभ

लखनऊ। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मुंबई में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में एंड्रॉयड कैश रिसाइक्लर मशीन (सीआरएम) में अपना प्रमुख उत्पाद यूपीआई अन्तः प्रचालनीय नकद जमा – यूपीआई आईसीडी का शुभारंभ किया.

इस शुभारंभ कार्यक्रम में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर श्री टी. रबी शंकर और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक श्री नितेश रंजन की गरिमामयी उपस्थित रही. पुनः, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इस नवोन्मेषन के शुभारंभ के साथ अत्याधुनिक भुगतान उत्पादों में अग्रणी है, जो अन्तः प्रचालनीय, कार्ड लेस जमा और स्वयं और तीसरे पक्ष दोनों के लिए जमा करने की क्षमता जैसे प्रमुख लाभ प्रदान करता है.

इस उत्पाद के साथ, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया या किसी अन्य बैंक के ग्राहक किसी भी आईसीडी सक्षम यूपीआई ऐप के साथ स्क्रीन पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके यूनियन बैंक के सीआरएम में नकद जमा कर सकते हैं. फिर वे मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी या खाता और आईएफ़एससी विवरण दर्ज करके लाभार्थी का चयन कर अपने यूपीआई पिन का उपयोग करके लेनदेन को प्रमाणित कर सकते हैं.

पिछले वर्ष, बैंक ने अपने एटीएम पर अन्तः प्रचालनीय कार्ड लेस नकद निकासी की शुरुआत की थी, जिससे ग्राहक यूपीआई क्यूआर कोड का उपयोग करके नकदी निकाल सकते थे. वर्तमान पहल भारत में ग्राहकों के लिए नकद जमा करने की सुविधा को बढ़ाएगी.

डिजिटल भुगतान में बढ़ोत्तरी के कारण, और यह कि भारत इस ट्रेंड में सबसे आगे है, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा यह शुभारंभ ग्राहकों के लिए जमा प्रक्रिया को सरल बनाता है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com