जुबिली न्यूज डेस्क
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के कथित रेप और मर्डर के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शनों के बीच पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार बलात्कारियों को मौत की सजा दिलाने लिए बिल लाएगी.
उन्होंने कहा अगले सप्ताह हम विधानसभा का सत्र बुलाएंगे और बलात्कारियों की मौत की सजा सुनिश्चित करन के लिए दस दिन के भीतर बिल पारित करा देंगे. इसके बाद हम इस बिल को गवर्नर को भेज देंगे. अगर उन्होंने बिल को मंजूरी नहीं दी तो हम राज भवन के बाहर धरना देंगे. इस बिल को पारित कराना ही होगा और इस बार वो अपनी जिम्मेदारी से मुकर नहीं सकेंगे.
ये भी पढ़ें-बस अब बहुत हुआ…निराश और डरी हूं…कोलकाता रेप-मर्डर केस पर राष्ट्रपति मुर्मू
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के कथित रेप और हत्या मामले में लोगों का प्रदर्शन अभी भी जारी है. मंगलवार को छात्रों ने राज्य सचिवालय यानी ‘नबान्न भवन’ तक विरोध मार्च निकालने का आह्वान किया था. इस विरोध मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प देखने को मिली थी.