जुबिली न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में दमखम के साथ चुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी ने तीन और राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने का फैसला कर लिया है. बसपा झारखंड, महाराष्ट्र और दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी मजबूती के साथ उतरेगी. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस संदर्भ में बसपा चीफ मायावती ने निर्देश जारी किया.
बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को लखनऊ में हुई. इस बैठक में मायावती को बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चुना गया. उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की कार्यकारिणी की मंगलवार को लखनऊ में आयोजित बैठक में एक बार फिर सर्वसम्मति से बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया.
इन राज्यों के चुनाव की तैयारी
बैठक में संक्षिप्त संबोधन के दौरान बसपा चीफ ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र झारखण्ड जम्मू-कश्मीर व दिल्ली विधानसभा के चुनाव पूरी तैयारी व दमदारी के साथ बी.एस.पी. को लड़ना है. बसपा फिलहाल जम्मू और कश्मीर और हरियाणा के चुनाव मैदान में है. महाराष्ट्र, दिल्ली और झारखंड में उसके उतरने से कांग्रेस और बीजेपी की मुश्किल बढ़ सकती है.
बसपा अपना जनाधार बढ़ाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है. बसपा न सिर्फ खुद को राष्ट्रीय फलक पर स्थापित रखना चाहती है बल्कि वह राज्यों में भी अच्छी पकड़ बनाने की प्लानिंग में है. इसके अलावा बसपा की मीटिंग में आकाश आनंद को कई राज्यों की ज़िम्मेदारी दी गई है. आकाश को दिल्ली, मध्य प्रदेश हरियाणा की जिम्मेदारी भी दी गई है. कई को-ऑर्डिनेटर्स को हटाया भी गया है. कुछ को-ऑर्डिनेटर्स को एक जगह से दूसरी जगह जिम्मेदारी दी गई है.