जुबिली स्पेशल डेस्क
कोलकाता रेप मर्डर केस में हर दिन नये-नये खुलासे देखने को मिल रहे हैं। अब एक और बेहद चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है।
जिसमें बताया गया है कि वारदात की रात को आरोपी संजय रॉय द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक कोलकाता पुलिस आयुक्त के नाम पर पंजीकृत थी। इस बाइक को सीबीआई ने दो दिन पहले अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक इस बाइक को पुलिस के नाम पर रजिस्टर्ड कराया गया था और इसका रजिस्टर्ड साल 2024 को कराया गया था। उसने नशे की हालत में 15 किलोमीटर तक चलाई थी। अब इस नये खुलासे से एक बात तो साफ होती हुई नजर आ रही है कि इस मामले का तार अब पुलिस से भी जुड़ता हुआ नजर आ रहा है।
अब ये देखना होगा कि सीबीआई इस मामले में अगला कदम क्या उठाती है। सीबीआई द्वारा जब्त की गई ये वहीं बाइक है जिसे वारदात की रात को नशे की हालत में आरोपी ने 15 किलोमीटर तक चलाई थी।
अब ऐसे में सवाल है ये बाइक किसके नाम है लेकिन आपको हैरानी होगी कि ये बाइक उसके नाम रजिस्टर्ड नहीं है बल्कि ये बाइक कोलकाता पुलिस कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर्ड है।
9 अगस्त 2024 को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ पहले रेप किया जाता है और फिर उसे दर्दनाक तरीके से मौत की नींद सुला दी जाती है।
मामले की पोस्टमार्ट रिपोर्ट से सामने आया कि लेडी डॉक्टर को बर्बरता के साथ मारा गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला डॉक्टर के साथ रेप की पुष्टि हुई थी।
उसके शरीर के हर हिस्से पर चोट के निशान थे। उसकी पसलियां टूटी हुई थी। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी थी। आरोपी ने गला घोंटकर उसकी हत्या की।