Saturday - 26 October 2024 - 4:39 PM

Doctor Rape Murder Case: किसने कहा-‘ममता बनर्जी को गंगा में बहा देंगे बंगाल के लोग’

जुबिली स्पेशल डेस्क

9 अगस्त 2024 को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ पहले रेप किया जाता है और फिर उसे दर्दनाक तरीके से मौत की नींद सुला दी जाती है।

ये मामला अब लगातार सुर्खियों में है। देश भर के डॉक्टरों ने हड़ताल कर डाली है और इस वजह से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ गई है। उधर इस मामले की जांच भी तेज कर दिया गया है।

कोलकाता रेप का मामला लगातार सुर्खियों में है। सीबीआई लगातार इसकी जांच कर रही है जबकि मामला सुप्रीम कोर्ट में जा पहुंचा और उसकी सुनवाई चल रही है। दूसरी तरह इस मामले को लेकर देश में काफी गुस्सा है और राजनीतिक तौर पर ममता सरकार को घेरा जा रहा है।

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामले को लेकर लगातार ममता बनर्जी विपक्ष के निशाने पर है। जहंा एक ओर ममता सरकार के मंत्री बंगाल पुलिस का बचाव कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी लगातार ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है।

इतना ही नहीं ममता बनर्जी को हटाने के राज्यभर हटाने के लिए प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इस मामले को लेकर लगातार विपक्ष ममता सरकार को घेर रहा है।

इतना ही नहीं बीजेपी ने इस वक्त ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और वो चाहती है कि ममता बनर्ती फौरन सीएम का पद छोड़े। उनके इस्तीफे को लेकर बीजेपी पूरे बंगाल में प्रदर्शन करने की तैयारी में है।केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि कोलकाता रेप-हत्या मामले से निपटने के तरीके को लेकर पश्चिम बंगाल के लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से हटा देंगे और उन्हें गंगा नदी में विसर्जित कर देंगे।

बीजेपी नेता ने बताया कि सोमवार (26 अगस्त 2024) को जन्माष्टमी है, इसलिए उस दिन प्रदर्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा, “27 अगस्त को छात्रों का प्रदर्शन होगा। हमने पुलिस को 28 अगस्त को फिर से धर्मतल्ला में प्रदर्शन करने के लिए आवेदन दिया है, अगर पुलिस हमें अनुमति नहीं देती है तो हम कोर्ट जाएंगे।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com