Saturday - 26 October 2024 - 4:31 PM

मायावती ने एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा, सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मयावती ने एससी-एसटी आरक्षण के वर्गीकरण और क्रीमीलेयर पर सपा, कांग्रेस, इंडिया गठबंधन और भाजपा पर भी निशाना साधा है.

उन्होंने कई सारे ट्वीट करते हुए कहा, “सपा और कांग्रेस एससी-एसटी आरक्षण के समर्थन में तो अपने स्वार्थ व मजबूरी में बोलते हैं. लेकिन दोनों ही पार्टियां सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर चुप्पी साधे हुए हैं. यह इनकी आरक्षण विरोधी सोच है.

मायावती ने यह आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस दोनों का ही चरित्र एससी-एसटी विरोधी रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ जनता की भावना को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोई भी क़दम नहीं उठाया है. मायावती ने कहाभाजपा का एससी-एसटी आरक्षण विरोधी रवैया पूरी ताक़त के साथ बरक़रार है और इस मामले में इंडिया गठबंधन की चुप्पी भी उतनी ही घातक है.

ये भी पढ़ें-Kolkata Rape Case: CBI के हाथ लगा बड़ा सबूत! क्राइम सीन पर दिखा..

मायावती के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर स्पष्टता की मांग की है. उनका यह बयान बसपा की आरक्षण और सामाजिक न्याय की नीति को और मजबूत करता है, जिसे लेकर वह लंबे समय से संघर्ष करती आ रही हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com