लखनऊ। एसआर ग्लोबल स्कूल ने अंडर14 वी प्रो चैंपियंस कप के लीग मुकाबले में स्विफ्ट पैंथर्स को सात विकेट से हराया।
सार क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्विफ्ट पैंथर्स की टीम 22.4 ओवर में 83 रनो पर ढेर हो गई, एसआर ग्लोबल से जयश्री यादव, प्रणव सिंह चौहान ने तीन – तीन विकेट विकेट लिए, वहीं अनुराग मिश्र ने भी दो विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआर ग्लोबल की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पे लक्ष्य को हासिल कर लिया। विजेता टीम से ताशु सिंह ने बेहतरीन बालेबाजी करते हुए नाबाद 41 रन बनाए।
एसआर ग्लोबल के शानदार प्रदर्शन पर सदस्य विधान परिषद एवं एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन पवन सिंह चौहान एवं वाइस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।