लखनऊ। लखनऊ में होने वाली 65वीं सीनियर स्टेट तैराकी चैंपियनशिप के लिए लखनऊ की टीम की घोषणा कर दी गई। लखनऊ एमेच्योर एक्वेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन कपूर के अनुसार राज्य चैंपियनशिप 24 व 25 अगस्त को साई सेंटर लखनऊ में होगी।
इस चैंपियनशिप में लखनऊ की 21 सदस्यीय टीम (13 पुरुष व 8 महिला) भाग लेगी। लखनऊ की टीम इस प्रकार हैं:-पुरुष :- अद्विक कौशिक, रिशिल सिंह बोरा (सीएमएस गोमतीनगर प्रथम), रोहन दिकपाल राय (सेंट मैरी स्कूल), अंश खुराना (एक्सीलिया स्कूल), संकल्प यादव (लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट, गोमती नगर), शीतांशु गौतम (सीएमएस राजेंद्र नगर), अर्घोदीप बिश्वास (केवीएस सीआरपीएफ बिजनौर), दीपक प्रजापति (मावेन ट्रेनर्स), ईशान रस्तोगी (केकेसी), तन्मय वर्मा (सेंट एंजेलोस स्कूल), कृष्णा दुबे (सीएमएस अलीगंज प्रथम), आर्यन मिश्रा (डीपीएस गोमतीनगर विस्तार), कृष्ण शुक्ला।
महिला :- इशिता पांडे (सिटी कॉलेज), शताक्षी मिश्रा (सेंट थॉमस स्कूल), नंदनी रमण यादव (एलेन हाउस स्कूल वृंदावन योजना, अविधा पंडित (आईटी कॉलेज), अर्ना सिन्हा (अवध कॉलेज), सृष्टि तिवारी (रेड रोज सेकेंडरी), अनुश्रुति सिंह, अनन्या सिंह (डीपीएस गोमतीनगर विस्तार)।