जुबिली न्यूज डेस्क
मशहूर कॉफी हाउस चेन स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल पद संभालने से पहले ही विवादों में घिर गए हैं. जब से पता चला है कि कि वो हर रोज दफ़्तर जाने के लिए कॉरपोरेट प्लेन का इस्तेमाल करेंगे, तब से लोग कंपनी के टॉप अफसरों की जीवनशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
निकोल अमेरिका में कैलिफोर्निया के अपने घर से कंपनी के हेडक्वार्टर सिएटल तक की 1600 किलोमीटर की यात्रा कॉरपोरेट जेट से करेंगे. आने-जाने का खर्चा कंपनी देगी.
इस ख़बर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग निकोल की आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि पर्यावरण के मुद्दे पर कंपनी के सार्वजनिक रुख़ और इसके शीर्ष अधिकारियों की जीवनशैली में काफी अंतर दिख रहा है. निकोल 9 सितंबर को दुनिया के सबसे बड़ी कॉफी शॉप चेन स्टारबक्स के सीईओ का पद संभालेंगे.
निकोल को मिले जॉब ऑफर में कहा गया है कि उन्हें कंपनी के हेडक्वार्टर में बैठने की ज़रूरत है. उन्हें अपने घर से कंपनी के हेडक्वार्टर तक रोजाना सफर करना होगा. स्टारबक्स की हाइब्रिड वर्क पॉलिसी के मुताबिक़ कंपनी के सभी कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन दफ़्तर से काम करना पड़ता है.